नौकरी के पहले ही दिन नर्सिंग होम की दीवार पर लटकी मिली नर्स की लाश, परिजनों ने लगाया यह आरोप
उत्तरप्रदेश। उन्नाव जनपद की एक नर्सिंग होम में ड्यूटी के पहले ही दिन एक नर्स का शव दीवार से लटकता हुआ मिला। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मृतक युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि रेप के बाद उसकी हत्या कर शव को दीवार से लटका दिया गया था।
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर रेप की पुष्टि से इनकार किया है। पुलिस के अनुसार बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हुई इस वारदात में मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, दर्ज FIR के आधार पर पुलिस जांच करेगी। उन्नाव पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया है।
इससे पहले उन्नाव के एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने कहा कि “न्यू जीवन अस्पताल में एक युवती का शव मिला है। मौत की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया गया है। परिवार ने आरोप लगाया है कि युवती के साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”