
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उदयपुर घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि उदयपुर में जिस तरह से बर्बर हत्या की गई उसे कोई भी सभ्य समाज कभी भी स्वीकार नहीं करेगा। उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। मैने कई बार बोला है कि इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए दोषियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए सजा मिलनी चाहिए और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए भी सोचना चाहिए।
वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि जो अपराधी है उनका उनसे (भाजपा से) क्या संबंध है? सोशल मीडिया पर लगातार आ रहा है कि उनका (आरोपियों का) भाजपा से संबंध है, तो भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि उनका उनसे संबंध है या नहीं।
.