बिलासपुर- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का एक मामला न्यायधानी बिलासपुर से सामने आया है. जहाँ आरोपी युवक ने युवती को पहले अपने प्रेमजाल में फसाया और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये. जब युवती गर्भवती हो गई तो उसका जबरन अबॉर्शन भी करा दिया। और फिर बाद में शादी करने से इनकार कर दिया..युवक द्वारा शादी से इंकार करने के बाद युवती ने उसके खिलाफ कोनी थाना क्षेत्र में रेप का केस दर्ज कराया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवक उत्तरप्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है। वह बिलासपुर में रहकर बी-टेक सिविल की पढाई कर रहा था। इसी बीच युवक और पीडिता के बीच दोस्ती हुई। धीरे धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ी और दोस्ती प्यार में बदल गई। युवक ने पीडिता से शादी करने की बात कहकर सम्बन्ध बनाया। जब युवती गर्भवती हो गई तो उसका अबॉर्शन करा दिया। और बाद में शादी से इनकार करने लगा.
उसकी हरकतों से तंग आकर युवती ने कोनी थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज करा दिया। युवती ने पुलिस को बताया कि इस बीच वह प्रेग्नेंट भी हो गई थी, तब युवक ने शादी के बाद बच्चा लेने का झांसा दिया और उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद वह शादी करने के लिए दबाव बनाती रही। लेकिन, युवक शादी करने के लिए तैयार नहीं हुआ और उससे पीछा छुड़ाने लगा।
आपको बता दे, युवक को जैसे ही भनक लगी की उसकी प्रेमिका ने थाने में केस दर्ज करा दी, तो वह न्यायधानी छोड़ कर भागने की फिराक में था। इधर, पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। तभी रविवार को पुलिस ने उसे नेहरू चौक के पास दबोच लिया। पुलिस मामले की जाँच कर केस दर्ज कर लिया है.