
मुजफ्फरनगर। उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर(Muzaffarnagar) जिले में दो व्यक्तियों ने 17 वर्षीय एक किशोरी से कथित तौर पर रेप (Rape) किया और घटना का वीडियो(Video) बना उसे सोशल मीडिया (Social Media) पर डाल दिया. पुलिस ने बताया इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान शुभम और आशीष के रूप में हुई है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
थाना प्रभारी सुभाष बाबू ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना भोपा थानाक्षेत्र के एक गांव में रविवार को हुई. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता की मां की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी लड़की को फल देने का झांसा देकर एक बगीचे में ले गए और वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. यह मामला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सामने आया.