
हर साल 11 सितंबर को भारत में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया जाता है. इसी मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी राजधानी में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर वन एवं वन्य प्राणियों की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वन कर्मियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। यह दिन उन अनगिनत कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए समर्पित है जिन्होंने भारत के जंगलों, वनों और वन्यजीवों की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. 2013 में, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने विशेष रूप से राष्ट्रीय वन शहीद दिवस की स्थापना के लिए इस तिथि का तय किया गया. इसे 1730 में हुए ऐतिहासिक खेजड़ली नरसंहार के साथ जोड़कर देखा जाता है.
मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे महिला कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका