महाशिवरात्रि के मौके पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
प्रयागराज: महाशिवरात्रि का पर्व आज प्रयागराज के कुंभ मेले में भी पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. खराब मौसम के बावजूद प्रयागराज के संगम पर रात से ही लाखों आस्थावान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के साथ ही आज प्रयागराज में पिछले पचास दिनों से चल रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन कुंभ मेले का भी समापन हो जाएगा.
अब तक कुंभ मेले में 23 करोड़ से ज़्यादा लोग आ चुके हैं. पुलवामा हमले और उसके बाद भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक का असर कुंभ के आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर भी देखने को मिल रहा है. भोलेबाबा के भक्त संगम में डुबकी लगाने के बाद भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं.
प्रशासन का अनुमान है कि महाशिवरात्रि पर आज कुंभ मेले में अस्सी लाख से ज़्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. महाशिवरात्रि भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के ब्याह का भी दिन है, इसलिए तमाम श्रद्धालु नाचते -गाते भक्ति में मगन होकर संगम तट तक पहुंच रहे हैं. सोमवार का दिन होने से इस बार की महाशिवरात्रि का ख़ास महत्व है.