अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर शिक्षा मंत्री ने महिलाओं को लेकर की टिप्पणी, सुनिए क्या कह गए मंत्री..
कहा-पुरुष शिक्षको को खानी पड़ती है सैरीडॉन'की गोली..
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के बयान के बाद अब राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने ऐसा बयान दिया कि वह तेजी से सुर्खियों में फैल गया. अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बालिका और महिलाओं को आगे बढ़ाने के वजाय महिलाओं को लेकर की टिप्पड़ी में मंत्री अपने ही बयान में ऐसी बाते कह गए जो अशोभनीय है.
दरअसल राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिलाओं को लेकर कहा कि महिलाएं झगड़ालू होती हैं. जिन स्कूलों में महिला स्टाफ होती हैं वहां झगड़े अधिक होते हैं. सरकार महिलाओं को प्राथमिकता देती है लेकिन वे झगडा करती है जिसके कारण पुरुष शिक्षको को ‘सैरीडॉन’की गोली (सर दर्द की दवा) खानी पड़ती है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे पास बहुत सी रिपोर्ट आती है जहां महिलाएं स्कूलों में झगड़ा करती हैं. अगर महिलाएं इन छोटी-छोटी बातों को अपनी आदतों में सुधार कर ले तो वह पुरुषों से आगे निकल सकती है.
#WATCH | Govt introduced policy for women. They're given priority.But female staff have conflicts among themselves. Where there's female staff, either Principal or teachers take 'Saridon'. If they overcome this, they'll be ahead of men: Rajasthan Education Min GS Dotasara (11.10) pic.twitter.com/CqQnkk1Nvz
— ANI (@ANI) October 13, 2021
गौरतलब है कि इसके पहले कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के.सुधाकर का बयान तेजी से वायरल हुआ था. सुधाकर ने कहा था कि आधुनिक भारतीय महिलाएं बच्चों को जन्म नहीं देना चाहती है. वह तो कुंवारी रहना चाहती हैं या फिर शादी के बाद भी बच्चों को जन्म नहीं देना चाहती. उन्हें सरोगेसी से बच्चे चाहिए.