
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र कल आखरी दिन था इस अवसर पर विधानसभा भ्रमण करने प्रदेश भर से अनेक जनप्रतिनिधि विधानसभा पहुंचे हुए थे लेकिन इन सभी के बिच 40 किलो का कद्दू विधानसभा परिषर में खूब जलवा रहा बता दे की आखिरी दिन के अवसर पर कुछ जनप्रतिनिधि और किसान 40 किलो का कुम्हड़ा (कद्दू) लेकर आए।
जिसे विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव को भेंट किया गया।इस खास किस्म की कद्दू को उठाने और फोटो खिंचवाने के लिए V VIP आगे आ गए। विधानसभा पहुंची लोगों की भीड़ भी कद्दू के साथ फोटो लेने की जद्दोजहद करती दिखाई दी।