BREAKING : छत्तीसगढ़ में पड़ी IT रेड को लेकर पूर्व सांसद नेताम ने दिया बड़ा बयान, बोले- संगठीत गिरोह की तरह प्रदेश में हो रहा है भ्रष्टाचार…

अम्बिकापुर। पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने छत्तीसगढ़ में पड़ी आईटी रेड को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में संगठित गिरोह के तरह भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। जिसे रखते हुए आयकर विभाग के द्वारा राजधानी रायपुर में सचिव स्तर के अधिकारियों के 30 ठिकानों में लगातार छापा मारते हुए करोड़ों रुपये की नगदी ,जेवरात एवं जमीन के कागज एवं डायरी जब्त करने की कार्यवाही की गई है। पूर्व राज्य सभा सदस्य रामविचार नेताम ने उक्त बातें आज भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं।
रामविचार नेताम ने यह भी आरोप लगाया गया है कि आयकर विभाग के छापे में जब्त कागजात सिधे मुख्यमंत्री निवास की ओर इशारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस भ्रष्टाचार में मुख्यमंत्री की संलिप्तता है, साथ ही उनके खास लोग मिले हुए हैं। नेताम ने डायरी का जिक्र करते हुए कहा कि पुरा भ्रष्टाचार कोयला, बालू, एवं शराब में किस तरह किया है उस डायरी में जिक्र है।