कल छत्तीसगढ़ के कोंटा के भेज्जी इलाके में सुबह-सुबह हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में DRG के जवानों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया था, जिसके बाद आज छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों ने 2 लोगों की हत्या कर दी। पंचायत सचिव और एक ग्रामीण को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला। बताया जा रहा है कि दोनों को घर से किडनैप कर ले गए थे। नक्सलियों ने पर्चा जारी कर दोनों पर पुलिस के लिए काम करने का आरोप लगाया है। मामला तेलंगाना के मुलुगु जिले का है। नक्सलियों ने पंचायत सचिव की जिस तरह हत्या की उसे देखकर लग रहा है की उन्होंने कल मारे गए नक्सलियों का बदला लिया हो, मिली जानकारी के मुताबिक करीब 10-15 की संख्या में हथियारबंद नक्सली पेरूर गांव पहुंचे थे। उन्होंने गांव के पंचायत सचिव उइका रमेश और एक ग्रामीण उइका अर्जुन को घर से उठा लिया। इसके बाद दोनों को गांव से बाहर लेकर गए। दोनों पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाकर उनकी हत्या की है।
वही मामले की जानकारी मिलते ही जवान मौके पर पहुंचे। दोनों के शवों को बरामद किया गया है। वहीं पुलिस उस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
यूपी, बिहार से लेकर राजस्थान तक बीजेपी की धूम, वायनाड में छा गई प्रियंका