
झारखंड। जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर झारखंड हाईकोर्ट ने कहा कि मामले की अर्जेंसी (अत्यावश्यकता) प्रतीत नहीं होती। इसलिए मामले की सुनवाई कल होगी।
इधर, कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। इसी वजह से झारखंड हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका वापस ली जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की कल सुनवाई हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, ED हेमंत सोरेन को दोपहर में कोर्ट में पेश कर सकती है। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद आदिवासी मूलवासी संगठन ने आज झारखंड बंद बुलाया है।
हेमंत सोरेन ने ED की हिरासत में 31 जनवरी को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इस्तीफा दे दिया था। अब प्रदेश के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन होंगे। चंपई सोरेन को महागठबंधन (झामुमो, कांग्रेस, राजद) के विधायक दल का नेता चुन लिया गया। माना जा रहा है कि चंपई सोरेन आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। हेमंत सोरेन ने इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर लिखा- यह एक विराम है, जीवन संग्राम है… हार नहीं मानूंगा।