नक्सलियों को सरेंडर करने पर मिलेंगे मकान और प्रतिमाह 10 हजार रूपए, जिंदगी जीने के लिए दी जाएंगी तमाम सुविधाएं..
नक्सलियों को सरेंडर करने पर प्रति माह मिलेंगे 10 हजार रूपए, प्रदेश की सरकार नक्सलवाद को ख़त्म करने के लिए और नक्सलियों को कसने के लिए कई नीतिया गढ़ रही है, जहाँ अब छत्तीसगढ़ सरकार नई एंटी नक्सल नीति के तहत सरेंडर करने वाले नक्सलियों की सुविधाओं को बढ़ाने जा रही है। गृह मंत्री और डिप्टी CM विजय शर्मा ने बताया कि नक्सलियों को सरेंडर करने पर प्रति माह 10 हजार मिलेंगे। सरेंडर करने वाले इनामी नक्सलियों पर जो इनाम की राशि होती है, वह भी नक्सलियों को ही दी जाएगी। अब तक यह राशि इनामी नक्सलियों को पकड़ने वाली फोर्स की टीम में बांट दी जाती थी।
आगे की जिंदगी जीने के लिए तमाम सुविधाएं दी जाएगी। फिर चाहे वह रहने के लिए जमीन-मकान हो या फिर रोजगार से जुड़े संसाधन। अलग खास भवनों में रखकर नक्सलियों को ट्रेंड किया जाएगा। उन्हें काम सिखाया जाएगा ताकि वह आगामी जीवन में रोजगार हासिल कर सकें।