पुलिस को देखते ही ऐसी हरकत करने लगे ई-रिक्शा की छत पर बैठे लोग, IPS ने वीडियो शेयर कर कही मजेदार बात
नई दिल्ली। अब तक आपने बस, टैम्पों और ट्रेनों में सवारियों को छत पर बैठकर सफर करते देखा होगा। लेकिन क्या आपने किसी को ई रिक्शा की छत पर बैठकर सवारी करते हुए देखा है। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग ई रिक्शा की छत पर बैठकर सवारी करते हुए दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क के बीचो बीच एक ई रिक्शा चला आ रहा है, जिसकी छत पर कुछ लोग भी बैठे हुए हैं। जैसे ही लोग पुलिसवालों के देखते हैं वो डर के मारे रिक्शा से नीचे कूदने लगते हैं और पुलिसवाले भी डंडे लेकर उनके पीछे भागते हैं।
They – हम नहीं सुधरेंगे! #Khaakhi – हम सुधार के रहेंगे.😎 pic.twitter.com/jJ5Yc78Ox1
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 15, 2022
ये वीडियो ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है। वीडियो को अबतक 12 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लोग वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ऐसे लोग कभी नहीं सुधरते। दूसरे ने लिखा – इनको पुलिस ही सुधार सकती है।