रायपुर। ग्राम भूमिया में युवक घर के पास रहने वाली एक शादीशुदा महिला को अश्लील तरीके से इशारे कर उसके ऊपर मिट्टी का गोला फेककर छेड़ता रहा और जब महिला ने उसका विरोध किया और युवक की हरकतों की जानकारी पति को दी तो वह उसे टोनही कह कर प्रताड़ित करने लगा।
इस मामले की जानकारी देते हुए टीआई मोहसिन खान ने बताया कि ग्राम भूमिया निवासी महिला के द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घर के पास रहने वाला जितेंद्र ठाकुर उसे टोनही कहकर जादू टोना करने की बात कर प्रताड़ित करता है। उन्होंने रिपोर्ट में यह भी लिखाया है की जितेंद्र ठाकुर के द्वारा उनके साथ अश्लील इशारे बाजी कर उनके साथ कई दिन से लगातार छेडखानी करता है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर जितेंद्र ठाकुर को धारा-354(घ)भादवि एवं टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 5 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।