हिंदी फिल्म में सदी के महानायक बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को कों नहीं जनता. डॉटर्स-डे के मौके पर अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खुबसूरत पोस्ट शेयर किया है.इस पोस्ट में अमिताभ ने बेटियों के लिए एक प्यारा सा संदेश लिखा है.उन्होंने अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ अपनी फोटो शेयर कर “हैप्पी डॉटर्स ने लिखा है. इसके साथ ही एक्टर ने लिखा कि बेटियां सबसे अच्छी होती हैं”.
अमिताभ ने पोस्ट में लिखा बेटियों के नाम संदेश…
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस फोटो में अमिताभ बच्चन मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि बेटियां न होतीं तो संसार,समाज, संस्कृति सबके सब नदारद होते. अमिताभ के इस पोस्ट पर उनकी बेटी श्वेता ने भी कमेंट किया है. श्वेता ने लिखा है कि लव यू पापा.
इस पोस्ट पर फैंस भी पिता और बेटी के इस प्यारे रिश्ते पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.एक दूसरे पोस्ट में अमिताभ ने फोटो शेयर कर लिखा है कि हर दिन अपनी बेटी के लिए समर्पित …हैप्पी डॉटर्स डे…लेकिन हर दिन बेटी के नाम.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अमिताभ काफी एक्टिव रहते हैं.यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर एक्टर के फैंस की संख्या बढ़ती ही जा रही है.इस समय इंस्टाग्राम पर अमिताभ के 28.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.फैंस को एक्टर अमिताभ बच्चन के फोटोज और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार रहता है.
लाखों यूजर्स ने पोस्ट को किया पसंद…
इस पोस्ट पर फैंस तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. इमोजी के जरिए यूजर्स इस पोस्ट पर रिएक्शन दे रहे हैं. अब तक इस पोस्ट को तीन लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. वहीं, श्वेता बच्चन समेत कई सेलिब्रिटी ने इस पोस्ट पर लाइक और कमेंट किया है.
भारत में क्यों मनाया जाता है डॉटर्स डे
बेटियों के लिए खास प्यार जताने के लिए डॉटर्स डे मनाया जाता है। हालांकि, भारत में बेटी दिवस मनाने की एक खास वजह बेटियों के प्रति लोगों को जागरुक करना। इस दिन बेटी को न पढ़ाना, उन्हें जन्म से पहले मारना, घरेलू हिंसा, दहेज और दुष्कर्म से बेटियों को बचाने के लिए भारतीयों को जागरुक करना है। उन्हें यह समझाना कि बेटियां बोझ नहीं होती, बल्कि आपके घर का एक अहम हिस्सा होती हैं।