छत्तीसगढ़
गड़बड़ी की शिकायत करने पर इंजीनियर ने मजदूरों पर दर्ज कराई एफआईआर, नाराज मजदूरों ने थाने का किया घेराव
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिला (Balod) के अंतर्गत आने वाला जनपद पंचायत डौंडीलोहारा (dondilohara) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाकामियों का दौर जारी है. इसी का एक उदाहरण ग्राम पंचायत मुड़िया(mudiya) में देखने को मिला जहां महात्मा गांधी रोजगार गारंटी के अंतर्गत कार्य प्रारंभ है. जिसमें मजदूरी संबंधी गड़बड़ी की शिकायत करने पर जनपद पंचायत के इंजीनियर द्वारा चार मजदूरों के खिलाफ प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कराना इस बात का गवाह है कि जो भ्रष्टाचार चल रहा है.
उसकी पोल खोलने वालों के आवाज को दबाने के लिए इस तरह की कार्यवाही करवाना जनपद पंचायत डौंडी लोहारा के असफलता का मापदंड तय कर रहा है. इस बात से नाराज ग्रामीणों ने सुरेगांव थाना का घेराव कर दिया। हमेेशा विवादों से घिरा रहने वाला जिले का एकमात्र जनपद पंचायत डौंडीलोहारा फिर सुर्खियों में है.
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक आरदे और मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने कहा कि क्या कोई व्यक्ति 300-400 महिला पुरुष के बीच गाली गलौज कर सकता है. जनपद पंचायत द्वारा इस तरह का इल्जाम लगाना मजदूर और ग्रामीण क्षेत्र को बदनाम करने की सोची समझी साजिश है.