
भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से पैर पसारने लगा है। देश में अभी तक ओमिक्रॉन के 32 मामले सामने आए हैं। मुंबई में ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार सतर्क हो गई है। सरकार ने दो दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी है। वही भारत में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में 7,992 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 393 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 9, 265 लोग स्वस्थ्य हुए हैं।
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण और नए वैरिएंट रोकने के लिए राज्य सरकार एक्शन मूड में है। मदुरै प्रशासन ने कोरोना टीका नहीं लगवाने वाले लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाने का आदेश जारी किया है।
मुंबई में धारा 144 लागू…
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में अभी तक 17 मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई है। उद्धव सरकार ने 11 और 12 दिसंबर को मुंबई में धारा 144 लागू कर दी है। साथ ही रैली, जुलूस और मोर्च पर पाबंदी लगा दी है।