Omicron in India: कई देशों के बाद कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ (Omicron) ने भारत में दस्तक दे दी है. ओमिक्रॉन के फैलने से लोगों में जहां डर का माहौल है. वहीं कई विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका जताई है। आज दील्ली, महाराष्ट्र के बाद अब जयपुर में 9 लोगों में दक्षिण अफ्रीका के ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है. इनमें से 4 लोग दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे व अन्य 5 इनके संपर्क में थे. सभी 9 सैंपल में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है, सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है.READ MORE: Omicron case: राजधानी में मिला ओमीक्रोन का पहला मरीज, देश में इन जगहों से पाए गए हैं संक्रमित, 38 देशों में हो चुकी है पुष्टि…
बता दें कि देश में अब तक कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और राजस्थान में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 21 मामले सामने आए हैं। राजस्थान में नौ, महाराष्ट्र में आठ, कर्नाटक में दो, गुजरात और दिल्ली में एक-एक ओमिक्रॉन संक्रमित की पहचान हुई है।
राजस्थान में ओमिक्रॉन के नौ केस
राजस्थान में दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार के नौ लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि विभाग ने दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार को पहले ही आरयूएचएस में भर्ती करवा दिया था। उनके संपर्क में आए पांच अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं, इन्हे भी आरयूएचएस में एडमिट किया जा रहा है.