
International : ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारतीय शादियों में ही एक से एक नजारे देखने को मिलते हैं. विदेशी शादियों में भी हैरतअंगेज नजारे क्रिएट होते हैं और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. आपने आजतक दूल्हा और दुल्हन को स्वैग और डांस से साथ ही एंट्री करते हुए देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी ये देखा है कि दूल्हा और दुल्हन अपने शरीर में आग लगाकर शादी स्थल पर पहुंच रह हों. अगर नहीं देखा है तो ये वीडियो आपके लिए ही है. वीडियो में आप देखेंगे कि शादी में दूल्हा और दुल्हन अचानक से आग की लपटों में घिर जाते हैं और फिर कभी ना भूल पाने वाला माहौल बन जाता है.
दूल्हा-दुल्हन में लगी आग
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है शादी स्थल पर सारे मेहमान पहुंच चुके हैं. सभी बस दूल्हा और दुल्हन के आने का इंतजार कर रहे होते हैं. कुछ देर बाद उनकी इच्छा पूरी होती है और दोनों अपनी झलकियां दिखाने के लिए समारोह में आ जाते हैं. हालांकि दोनों मिलकर कुछ ऐसा करना वाले थे कि सभी के होश उड़ जाएं. दूल्हा और दुल्हन खुद को आग के हवाले कर देते हैं और तेज कदमों से मेहमानों के बीच एंट्री लेते हैं. दोनों के इस अंदाज पर सारे मेहमान चकित हो जाते हैं.
कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा
जिस तरह का नजारा इस वीडियो में दूल्हा और दुल्हन दिखा रहे हैं वैसा नजारा आपने निश्चित तौर पर पहले कभी नहीं देखा होगा. यहां बता दें कि दूल्हा और दुल्हन दोनों ही प्रोफेशनल्स हैं और वो हंगर गेम्स नाम की फिल्म में दिखाए सीन को शादी में रिक्रिएट कर रहे थे. दोनों इससे पहले ही कई खतरनाक स्टंट परफॉर्म कर चुके हैं. दूल्हा और दुल्हन ने ये स्टंट एक्सपर्ट्स की मौजूदगी में परफॉर्म किया था. अब वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की भी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं.