जम्मू-कश्मीर। बच्चे के पैदा होने पर सबको बेहद ख़ुशी होती है। माँ-बाप नौ महीने तक बच्चे के आने का इंतज़ार करते हैं। लेकिन कई बार नियति के आगे किसी की नहीं चलती। इस मामले में डॉक्टर्स के अनुसार माँ की कोख से ही बच्चा मरा हुआ निकला और उस बच्चे को मृत घोषित कर दिया। लेकिन जैसे ही बच्चे को दफ़नाने कब्रिस्तान पहुंचे तो वो रोने लगा…. इसे चमत्कार कहें या लापरवाही।
मामला बनिहाल के उपस्वास्थ्य केंद्र का है यहां शमीमा बेगम नाम की एक महिला को सोमवार के दिन बेटी हुई. बेटी का चेकअप करने के बाद हॉस्पिटल के स्टाफ ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया. दुखी घरवालों ने आखिरकार बच्ची के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की और उसे लेकर होलन गांव की कब्रगाह में पहुंची. हॉस्पिटल से आने के घंटों बाद बच्ची ज़िंदा हो गई और ज़ोर-ज़ोर से रोना शुरू कर दिया. वहां मौजूद लोग चौंक गए और उन्होंने कब्रिस्तान में ही अस्पताल के अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
मामला सामने आने के बाद बनिहाल ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रूबिना खान ने घटना में शामिल 2 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया और मामले की जांच कराई जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्ची को बिना ठीक से चेकअप किए ही मृत घोषित कर दिया गया.