
अजब गजब: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क किसी न किसी कारण से मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में ट्विटर को खरीदने को लेकर वो चर्चा में बने हुए हैं. इन्हीं खबरों के बीच एलन मस्क जैसा दिखने वाला एक शख्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस शख्स की तस्वीर खुद एलन मस्क तक भी पहुंच गई और वो उससे मिलने की बात कहने लगे.
https://twitter.com/Muskstaycalm/status/1523480408544841728? s=20&t=rYhF2eECYewfYt_y0ipEwQ
इंस्टाग्राम पर शख्स का एक वीडियो भी अपलोड किया गया है, जिसमें वो एक बिजनेसमैन की तरह दिख रहा है और खुद को एलन मस्क बता रहा है. ट्विटर पर भी एक यूजर ने शख्स की एक तस्वीर को शेयर कर एलन मस्क को टैग किया. जिस पर उन्होंने जो जवाब दिया है वो वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर और वीडियो में शख्स बिल्कुल एलन मस्क की ही तरह दिखाई दे रहा है. यह तस्वीर जब एलन मस्क तक पहुंची तो उन्होंने जवाब देते हुए लिखा है: “यदि यह शख्स असली है तो मैं उससे मिलना चाहूंगा.” मस्क ने अपने इस ट्वीट में डीपफेक शब्द का भी इस्तेमाल किया है. बता दें कि डीपफेक एक एडवांस सिस्टम है जिसका उपयोग कर एक शख्स की जगह दूसरे शख्स का चेहरा लगा दिया जाता है. एलन मस्क ने भी इसी बात को उठाया है कि कहीं इसमें भी डीपफेक का इस्तेमाल न किया गया हो.