ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक को सोनम ने तीसरी बार हराया…पहले लकवाग्रस्त थीं
नई दिल्ली। हरियाणा की 18 साल की सोनम मलिक ने 2016 ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक को हराकर नेशनल रेसलिंग चैम्पियनशिप जीत ली। उन्होंने साक्षी को 62 किग्रा कैटेगरी में 7-5 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। सोनम की साक्षी पर ये लगातार तीसरी जीत है। उन्होंने 2020 में एशियन चैम्पियनशिप और एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर में भी साक्षी को पटखनी दी थी।
सोनम को भारतीय रेसलिंग का नया सितारा माना जा रहा है। उन्होंने साक्षी को अपने राइट आर्म लॉक के दम पर हराया। सोनम का दायां हाथ ही दो साल पहले लकवाग्रस्त हुआ था। इस दाएं हाथ की वजह से ही कभी उनका करियर शुरू होने से पहले ही दांव पर लग गया था।
सोनम के पिता राज बताते हैं कि 2017 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के बाद सोनम को दाएं हाथ में परेशानी हुई। पहले तो कोच ने सोचा की यह रुटीन चोट है और सारे देशी नुस्खे आजमाए। दर्द के साथ ही सोनम ने घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेना जारी रखा। 2018 में स्टेट चैम्पियनशिप के दौरान उन्हें हाथ में लकवा मार गया और फिर टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ना पड़ा।