विधानसभा चुनाव में वोट नहीं देने पर तोड़े बुजुर्ग के हाथ पैर, आक्रोशित गांव वालों ने किया प्रदर्शन

राजस्थान। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान पूरा हो चुका है। यहां धौलपुर के बाड़ी में एक प्रत्याशी को वोट नहीं देने की बात को लेकर एक बुजुर्ग पर हमले करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने 60 साल के बुजुर्ग को घेरकर मारपीट की। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया।
मामला धौलपुर जिले कंचनपुर थाना क्षेत्र के सिकरौंदा गांव का है। घायल सुरेश ठाकुर (60) पुत्र होतम सिंह को इलाज के लिए बाड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल सुरेश सुबह 10 बजे गांव सिकरौंदा से बाड़ी के लिए निकले थे। इस दौरान जब वे मुख्य सड़क पर पहुंचे तो वहां बंटी,पंजाब सहित 10 से ज्यादा लोगों ने उन्हे घेर लिया और उन्होने अपने प्रत्याशी को वोट नहीं देने की बात बोलते हुए हमला कर दिया। आरोपियों ने सुरेश को घायल किया और मौके से भाग निकले।
मौके पर पहुंचे गांव वालों ने घायल सुरेश सिंह के परिजनों को सूचना दी और उसे बाड़ी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सुरेश सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे इलाज के लिए आगरा लेकर गए। घटना में बुजुर्ग के हाथ और पैर में फैक्चर बताया जा रहा है। घटना के बाद बाड़ी के विधायक गिर्राज मलिंगा घायल की कुशलक्षेम पूछने अस्पताल पहुंचे।
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
घटना की जानकारी गांव में फैलने के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सिकरौदा सहित आसपास के गांव के ग्रामीणों ने बाड़ी-सैपऊ मार्ग पर गुर्जर कला गांव की मढ़ी के पास विरोध प्रदर्शन का प्रयास किया। हालांकि घटना के बाद कंचनपुर और सैपऊ पुलिस ने मौके पर पहुंच समझाइश की। पुलिस ने कहा कि घायल के अनुसार जो भी रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। उसके आधार पर कार्रवाई होगी।