रायपुर से गुजरने वाली ओखा-हावड़ा और पोरबंदर-हावड़ा एक्सप्रेस सितंबर में भी दौड़ेगी
रायपुर। कोरोना संक्रमण के चलते स्पेशल ट्रेनों पर फिलहाल ब्रेक नहीं लगेगा। कम होते संक्रमण को देख ओखा-हावड़ा और पोरबंदर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन को सितंबर में भी चलाने का निर्णय लिया गया है। दोनों ट्रेनों में भीड़ और यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। इससे पहले दोनों ट्रेनों का परिचालन 29 अगस्त तक करने का निर्णय लिया गया था।
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूजा स्पेशल और अन्य स्पेशल ट्रेनों के साथ इन दोनों ट्रेनों को भी चलाने का निर्णय लिया गया था। रेलवे ने 02905/02906 ओखा-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और 09205/09206 पोरबंदर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन के परिचालन की अवधि बढ़ा दी है। ओखा एक्सप्रेस 7 सितंबर और पोरबंदर एक्सप्रेस 3 सितंबर तक चलेगी। माना जा रहा है कि आगे भी अवधि को बढ़ाया जा सकता है। ओखा एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन और पोरबंदर स्पेशल सप्ताह में दो दिन चलेगी।
7 स्टेशनों पर होगा ट्रेन का स्टॉपेज
दोनों ट्रेनों का छत्तीसगढ़ में 7 स्टेशनों पर स्टॉपेज होगा। ओखा-हावड़ा स्पेशल ट्रेन ओखा से सुबह 8.40 बजे छूटकर द्वारका, जामनगर, राजकोट, अहमदाबाद, सूरत, भुसावल, नागपुर होते हुए दोपहर 12.50 पर राजनांदगांव, 1.35 बजे दुर्ग, 2.15 बजे रायपुर, 3.08 बजे भाटापारा, शाम 4.10 बजे बिलासपुर, 5.06 बजे चांपा, 6.06 बजे रायगढ़ और इसके बाद झारसुगड़ा, राउरकेला, टाटानगर, खड़गपुर होते हुए अगले दिन रात 3.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी।