जिला अस्पताल में चिकित्सकों के साथ बदसलुकी, आईएमए ने प्रशासन से की तत्काल कार्यवाई की मांग

धमतरी- धमतरी जिला अस्पताल में पच्चीस अगस्त की रात कांग्रेस नेता और जनपद पंचायत धमतरी के उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर और उसके साथियों द्वारा चिकित्साकर्मियों के साथ की गई मारपीट और बदसलुकी मामले में इंडियन मेडिकल एसोसियेशन में कड़ा रूख अख्तियार करते हुए प्रशासन से नीशु चन्द्राकर के खिलाफ तत्काल कार्यवाई की मांग की है। आईएमए के धमतरी इकाई ने धमतरी थाना प्रभारी समेत जिले के एसपी और कलेक्टर समेत राज्य के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में दोषियों के खिलाफ तत्कालन एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाई करने की मांग की है।
गौरतलब हो कि पच्चीस अगस्त की रात करीब पौने दो बजे नीशु चन्द्रकार ने अस्पताल के माईनर ओटी में घुसकर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डां.एस.मधुप समेत अन्य चिकित्साकर्मियों के साथ गाली-गलौच और मारपीट की थी। लेकिन इस मामले में अबतक कोई कार्यवाई नही होंने से चिकित्साकर्मी नाराज है। ऐसा बताया जा रहा है कि नीशु चन्द्राकर द्वारा पूर्व में भी जिला अस्पताल में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है।
इस घटना के विरोध में जिला अस्पताल के डांक्टरों ने भी सिविल सर्जन समेत अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अपनी सुरक्षा और दोषियों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है।
रायपुर में मची जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में गूंजे जय कन्हैया लाल के गूंज