Uncategorized
अधिकारी कर्मचारी का हड़ताल जारी, शासकीय कार्यालयों में कामकाज ठप

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। वहीं बेमेतरा जिले के अधिकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे शासकीय कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो रहा है।
दरअसल, इसके पहले तीन चरण में अधिकारियों ने अपनी 2 सूत्री मांग, 34%डीए एवं सातवें वेतनमान के अनुसार भत्ता प्रदान किए जाने की मांग को लेकर चरणबद्ध तरीके से हड़ताल कर चुके हैं लेकिन राज्य शासन की ओर से उन्हें मात्र 6% डीए प्रदान किया गया। जिसके चलते उन्हें महंगाई भत्ता 28% तक पहुंचा है। इन्हीं बात से नाराज होकर अधिकारी कर्मचारी एक बार फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं जिसके चलते कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।