बिलासपुर। युवक कांग्रेस नेता और उसके साथियों को कार से रौंदने वाले NSUI के प्रदेश सचिव अमीन को सस्पेंड कर दिया गया है। NSUI ने इसकी जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी भी बनाई है।
NSUI के प्रभारी प्रदेश महामंत्री हेमंत पाल ने आदेश जारी कर कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय को सचिव अमीन श्रीवास्तव के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत मिली है। चार सदस्यीय कमेटी जांच करेगी। रिपोर्ट आने तक अमीन को प्रदेश सचिव के पद से निलंबित कर दिया गया है।
दो गुटों कीे विवाद में चढ़ाई थी कार
बता दें बीते रविवार की रात दो गुट के विवाद के दौरान अमीन ने तेज रफ्तार कार युवक कांग्रेस नेता मंजीत सोनी और एक्टिवा सवार युवकों पर कार चढ़ा दी थी। घटना में सिद्धू और मंजीत सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल, मंजीत का अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले में हमलावरों पर केस दर्ज कर लिया है। लेकिन, अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।