NSUI प्रदेश अध्यक्ष ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष पर एनएसयूआई कार्यकर्ता की हत्या कराने का लगाया आरोप, राहुल गांधी से की लिखित शिकायत…
अम्बिकापुर- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने आज सरगुजा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश गुप्ता पर एनएसयूआई कार्यकर्ता दीपक गुप्ता की हत्या कराने का आरोप लगाकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दिया है। प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने इसकी शिकायत राष्ट्रीय कांग्रेस के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष,सांसद राहुल गांधी से करते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है दूसरी ओर इस पत्र पर जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के अध्यक्ष राकेश गुप्ता का कहना हैं कि यह पत्र पूरी तरह काल्पनिक पटकथा है जो कांग्रेसी सरगुजा की छवि खराब करने के समान है।
उनके द्वारा इसकी सूचना प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री को दे दिए हैं।NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि 14 नवंबर 2021 को मेरे सरगुजा प्रवास के अवसर पर अंबिकापुर कांग्रेस पार्टी कार्यालय में स्वागत कार्यक्रम और शिक्षा बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम के ठीक पहले ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता द्वारा राजीव भवन में नो पोस्टर्स ऑन होने की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के बैनर पोस्टर हटाने की चेतावनी दी गई थी पैलस समर्थक जिला कांग्रेस कमेटी को यह बात नागवारा गुजरी की बिना हमारी छत्रछाया कि किसी कार्यक्रम का सरगुजा में आयोजन क्यों किया जा रहा है।
दरअसल जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता पैलेस के समर्थक एक ऐसे नेता है जो पूरे जिले में सिर्फ अपनी चलाना चाहते हैं। अपना राजनीतिक प्रशासनिक वर्चस्व कायम रखना चाहते हैं जो कि महाराज साहब के राइटहैड माने जाते हैं पार्टी के ही कार्यक्रम का आयोजन किए जाने के कारण कार्यक्रम पूर्व संचालित करने का निर्णय लिया गया जिससे नाराज होकर एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष शुभम जायसवाल प्रदेश महासचिव आतिफ राजा ,जिला उपाध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल ,जिला सचिव आकाश अग्रहरि सहित अन्य के द्वारा जिला अध्यक्ष गुप्ता के निर्देश पर कार्यक्रम स्थल पर एवं आसपास लगे दोनों ओर बैनर पोस्टर फाड़ डाला गया और वहां मौजूद छात्र छात्राओं के साथ मारपीट की गई बाद में पुलिस बल की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन कराए गया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री पांडे ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि उपद्रव फैलाने वाले लगभग एक दर्जन लोगों ने एनएसयूआई प्रभारी नितेश ताम्रकार निकेत जयसवाल धललित सोनी के घरों पर जानलेवा हमला भी किए। लेकिन मामला धयही शांत नहीं हुआ।
4 जनवरी2022 को अंबिकापुर के चांदनी चौक निवासी व पैलेस समर्थक जय आदित्य तिवारी उर्फ अंश पंडित ,ओम पंडित एवं अन्य के द्वारा एनएसआई कार्यकर्ता विराज दुबे ,युद्धवीर सिंह दीपक गुप्ता ,विकास सिंह की कार को रोककर ईट पत्थरों से मारपीट की गई घटना में दीपक गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया बाद में दीपक गुप्ता की मृत्यु हो गई दीपक गुप्ता निम्न वर्गीय परिवार से संबंध रखता था। प्रदेश अध्यक्ष श्री पांडे ने पत्र में यह भी कहा है कि प्रकरण का मुख्य आरोपी जय आदित्य तिवारी उर्फ अंश पंडित को नाबालिक बनाया गया।
जिससे कथित रूप से नाबालिक होने के कारण उसे बाल संप्रेषण गृह में रखा गया है जबकि दो अन्य आरोपियों को पैलेस के प्रभाव के दम पर हॉस्पिटल में रखा गया है उन्होंने कहा कि दीपक गुप्ता की हत्या का एकमात्र कारण राकेश गुप्ता के संरक्षण के बिना कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम का सरगुजा में आयोजन होना था कांग्रेस भवन में पैलेस समर्थको का मारपीट फिर आयोजकों के घर में घुसकर पर जानलेवा हमला करने दुसाहस बिना उच्चस्तरीय रराजनीति संरक्षण के संभव नहीं था। इतनी उद्दंडता के बाद भी पैलेस समर्थकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो दीपक गुप्ता की हत्या करवा दी गई। पांडे ने यह भी कहा है कि दीपक गुप्ता के परिजनों को इतना डरा धमका दिया कि वह अंबिकापुर छोड़ कर चले गए हैं।
ना कोई डराया धमाकाया, ना ही घर छोड़ा…
दूसरी ओर इस मामले में स्वर्गीय दीपक के पिता यशवंत साहू का कहना है कि इस पूरे मामले में उनको ना तो कोई डरवाया हैं ना धमकाया हैं। बल्कि नगर विधायक व सूबे के स्वास्थ्य पंचायत मंत्री के द्वारा आर्थिक मदद किया गया है उन्होंने कहा कि वे किसी की निंदा नही करना चाहते है।