NSUI ने केपीएस किड्स स्कूल के सभी ब्रांचो को सौंपा ज्ञापन, 24 घंटे के अंदर सही दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी
रायपुर : एनएसयूआई लगातार रायपुर के गैर मान्यता प्राप्त केपीएस किड्स स्कूल के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे है, वही आज NSUI के पदाधिकारी केपीएस के राजधानी रायपुर स्थित अनेक ब्रांच पहुंच अलग अलग एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सोपा गया है
केपीएस किड्स स्कूल सड्डू और केपीएस किड्स स्कूल मोवा में वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे ने पहुंच उन्हें आगाह करते हुए NSUI के छात्र नेताओं ने ज्ञापन दिया है, जिसमें नियमानुसार पर्याप्त कक्षाएं, शिक्षक, खेल का मैदान व समान शुद्ध पेयजल की सुविधा, पृथक-पृथक टॉयलेट्स-यूरिनल, बाउंड्री वॉल, लाइब्रेरी लैब कंप्यूटर इत्यादि की जो सुविधा नहीं है, बल्कि स्कूलों के लिए बिल्डिंग कोड के अंतर्गत ना होने से संकरे दरवाजे, संकरे सीढ़ी, अग्नि शमन यंत्र का अभाव के कारण कई बड़े हादसे से हो सकते हैं, वही आपको यह भी बता दे की इस स्कूल में बच्चों के लिए खेल मैदान भी नहीं है, जिसके कारण NSUI के पदाधिकारी ने ज्ञापन केपीएस किड्स स्कूल के सभी ब्रांचो स्कूल को सौंपा है और इस संबंध में 24 घंटे के अंदर अगर सही दस्तावेज स्कूल के द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जाता तो NSUI ने स्कूल के खिलाफ उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।
बता दे कि लगातार राजधानी रायपुर में गैर मान्यता स्कूलों का संचालन किया जा रहा है जिसके खिलाफ एनएसयूआई प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल के नेतृत्व में डीईओ कार्यालय का घेराव भी किया जा चुका है, NSUI ने आरोप लगाया की राजधानी में गली मोहल्ले में केपीएस के अनेक गैर मान्यता स्कूल चलाया जा रहा है एनएसयूआई लगातार इसकी सूचना कारवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को देते रहा है पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई कारवाई नही किया जाता है .