छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
रायपुर में ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय को घेरा, परीक्षाएं स्थगित

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को एनएसयूआई के छात्र छात्राओं ने जमकर हंगामा मचाया। छात्रों की मांग है ऑनलाइन परीक्षा कराई जाए। छात्रों को ऑफलाइन परीक्षा देने में दिक्कत होगी। छात्रों का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पढ़ाई नहीं हो पाई है और अब परीक्षा होने से संक्रमण फैलने का खतरा हो रहा है।
गौरतलब है कि रविशंकर विश्वविद्यालय ने प्रथम सेमेस्टर के एग्जाम आगामी आदेश तक स्थगित किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना अब खतरनाक रूप लेता जा रहा है। लिहाजा यूनिवर्सिटी ने भी एग्जाम को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है। अब पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है।