रायपुर। नया रायपुर के कोटनी स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में सोमवार को दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट हुई। जिसमें 15 छात्रो को गंभीर चोट आई तथा एक छात्र रामकृष्ण हॉस्पिटल में गंभीर अवस्था में भर्ती है। इस मामले में एनएसयूआई ने मारपीट करने वाले छात्रों के एडमिशन निरस्त कर उनके विश्वविद्यालय आने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इसके लिए एनएसयूआई रायपुर ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने रजिस्ट्रार को एक ज्ञापन भी सौंपा है और ऐसा नहीं करने पर 22 दिसंबर को विश्वविद्यालय घेराव की मांग की है।
एनएसयूआई के रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने बताया के विवाद इतना वृहद् हो गया के सैंकड़ों छात्र आपस में लड़ने लगे लड़ाई के पश्चात दोनों गुटों ने मंदिर हसौद थाने में शिकायत की तथा दोनों गुटों के 13 छात्रों के ऊपर रिपोर्ट दर्ज की गई। प्रशांत गोस्वामी ने कलिंगा विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार को ज्ञापन दिया तथा जिन-जिन छात्रों के ऊपर एफआईआर दर्ज हुए है उनका एडमिशन रद्द करने तथा उनके एडमिशन को निरस्त करने की मांग की है, इसके साथ ही 24 घंटे के अंदर मांग पूरी ना होने की स्थिति में एनएसयूआई विश्विद्यालय का घेराव करेगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से संयुक्त प्रदेश महासचिव निखिल वंजारी, अंकित शर्मा ,आलोक सिंह मौजूद थे।