SI भर्ती का परिणाम जारी करने के लिए अभ्यर्थी का विरोध-प्रदर्शन, बरसते पानी में कर रहे रिजल्ट की मांग

RAIPUR. रायपुर में एसआई भर्ती का परिणाम जारी करने के लिए अभ्यर्थी का अनोखे तरीके का विरोध-प्रदर्शन जारी। मंगलवार को बरसते पानी में भी अभ्यर्थियों ने राजेंद्र पार्क, दुर्ग से रायपुर स्थित धरना स्थल तुता तक 65 किमी की दौड़ लगाई और अपना प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 90 दिन के भीतर प्रक्रिया शुरू कर परिणाम जारी करने का आदेश दिया था। जहा 9 सितंबर को 90 दिन की समयावधि खत्म हो जाने के बाद भी परिणाम जारी नहीं किया गया।
गौरतलब है की छत्तीसगढ़ में साल 2018 में एसआई भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी,जो साल 2024 तक पूरी नहीं हो सकी है. 6 साल बाद भी इस भर्ती प्रक्रिया के अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. साल 2023 में छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद अभ्यर्थियों ने रिजल्ट जारी करने की मांग तेज कर दी है. कभी मंत्री, विधायक, सासंदों से गुहार लगाने के साथ अब भगवान के दर पर भी अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं।
परिणाम समय पर जारी नहीं होने से परेशान अभ्यर्थी अब आंदोलन कर रहे हैं।साथ ही उनका कहना है कि जब तक परिणाम जारी नहीं किया जाएगा, तब तक अनशन जारी रहेगा। और इसी कड़ी में आज से रायपुर स्थित धरना स्थल तुता में एसआई अभ्यर्थी आमरण अनशन शुरू करने जा रहे हैं।
राहुल गांधी ने PM मोदी के 56 इंच के सीने को लेकर क्या कह दिया