अब रायपुर निगम के अफसर और महापौर साइकिल से आएंगे निगम, इतने दिनों तक गाड़ियों पर ब्रेक

रायपुर। राजधानी रायपुर के महापौर विधायक एजाज ढेबर ने निर्णय लिया है कि अभी 35 दिनों तक तूंहर सरकार तूंहर द्वार कार्यक्रम के तहत निगम के मेयर और अफसर साइकिल से ही निगम दफ्तर पहुंचेंगे और लोगों की समस्याओं से अवगत होने बस से यात्रा करेंगे। निगम की इस पहल की सराहना सभी जगह हो रही है। आपको बताते चलें कि तूंहर सरकार तूंहर द्वार कार्यक्रम राजधानी रायपुर के सभी वार्डों में 35 दिनों तक चलेगी। इस दौरान कोई भी निगम का अफसर या मेयर गाड़ी से नहीं बल्कि साइकिल में सवार निगम दफ्तर पहुंचेंगे।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम के जनप्रतिनिधि और अफसर 35 दिनों तक अपने सरकारी वाहनों का इस्तेमाल नहीं करेंगे। सभी साइकिल से नगर निगम के दफ्तर पहुंचेंगे, इसके बाद बसों में लोगों की समस्याएं सुनने रवाना होंगे। शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर नगर निगम की टीमें शिविर लगाएगी। इन शिविरों में जनता की परेशानियों का समाधान किया जाएगा। इस अभियान को नाम दिया गया है- तूहंर सरकार तुहंर द्वार (आपकी सरकार आपके द्वार) मंगलवार से इसकी शुरुआत होने जा रही है। 27 जनवरी से लेकर यह अभियान 2 मार्च तक जारी रहेगा।
शहर के माहापौर ने कहा कि इस अभियान की वजह से 200 सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं होगा। इनकी जगह साइकिल और बस का इस्तेमाल होगा। मैं भी अपनी कार त्यागकर साइकिल से नगर निगम मुख्यालय आउंगा और फिर से सभी बसों में बैठकर शहर के मुहल्लों के लिए रवाना होंगे।