
रायपुर। रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने अवैध कार्यों में संलिप्त आरक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की है. जिसमे डीडी थाना में पदस्थ 3 आरक्षकों को निलंबित किया गया है. बता दें कि आरक्षकों ने एक युवक को झूठे मामलों में फंसाने का भय दिखाकर अवैध वसूली की थी, जिसके खिलाफ एसपी ने सख्त कार्रवाई की है.
पीड़ित युवक को आरक्षकों ने गुमराह कर थाने बुलाए थे, जहां उसके साथ मारपीट की. मिली जानकारी के अनुसार आरक्षकों ने 11 सितंबर को अवैध वसूली की थी.
बता दें की पीड़ित विमल निषाद नामक युवक से 50 हजार रुपए की वसूली की गई थी. जिसकी शिकायत पीड़ित ने आज यानी गुरुवार को एसपी ऑफिस में शिकायत की . जानकारी के मुताबिक दुकान संचालक से मारपीट और बदतमीजी के बाद सट्टा चलाने का आरोप लगाकर पुलिस ने 50 हजार रुपये की वसूली की थी, जिसके बाद पीड़ित ने इस मामले की शिकायत एसपी से की है.
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों आरक्षक अभिलाष नायर, गुरुदयाल सिंह पुसाम, और कमलकांत कश्यप ने पान ठेला चलाने वाले विमल निषाद को जबरदस्ती थाना लाकर उसके साथ मारपीट की थी और उसे झूठे मामलों में फंसाने का भय दिखाकर 50 हजार रुपए की वसूली की गई थी. जिसके बाद आज पीड़ित विमल निषाद ने इस पुरे मामले की शिकायत की, जिसके बाद एसपी प्रशांत अग्रवाल ने तीनों आरक्षक को निलंबित कर दिया है.