
नई दिल्ली। देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कुछ दिन पहले दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इसकी चपेट में आ गए है.उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं एवं कोई अन्य परेशानी नहीं है। मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।’
This evening I got myself tested for Covid and was found positive. My symptoms are very light and there is no other problem. All those who came into contact with me today, I request them to isolate themselves and undergo Covid-Test.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 6, 2022
इससे पहले मुख्यमंत्री के बेटे और आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत बुधवार को कोरोना से संक्रमित हो गए थे। वैभव ने खुद इस बारे में एक ट्वीट करके जानकारी दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि मैंने खुद का कोविड-19 टेस्ट कराया था और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एसिम्प्टोमैटिक हूं और डॉक्टर की सलाह के अनुसार कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल को अपनाते हुए घर पर हूं। जनता से मेरी अपील है कि वे चिंतित न हों और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें।