अब आ गया मोटोरोला का मोटो टेब G20, रियलमी और सैमसंग टैब को देगा टक्कर, जानिए इसकी खासियत…
2 अक्तूबर से फ्लिपकार्ट से होगी बिक्री...मोटो टैबG20 में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा
भारत में मोटोरोला ने अब नए टैब को खास फीचर के साथ पेश किया है. मोटो टैब G20 नाम के यह टैब को भारत में लॉन्च कर दिया गया है खास बात यह है कि यह मोटो टैब G20 बच्चो के ऑनलाइन क्लासेज के लिए लांच किया गया है यह भारत के रियलमी टैब और सैमसंग टैब को चुनौती देने आ गया है
देश में फैले कोरोना महामारी के चलते सभी बच्चों की ऑनलाइन क्लास लगाई गई जिसमें घर घर बच्चों को पढ़ाई करने के लिए मोबाइल या टेबलेट की जरूरत पड़ी. ऐसे में मोटोरोला ने अपने खास फीचर के साथ बच्चों के ऑनलाइन क्लासेज के लिए मोटो टैब लॉन्च कर दिया है
बता दें की मोटो टैब G20 में प्योर एंड्रॉयड दिया गया है। ऐसे में आपको ब्लॉटवेयर के फालतू नोटिफिकेशन से परेशानी नहीं होगी। कंपनी का यह लेटेस्ट टैब स्लीक मेटल फिनिश के साथ आता है। यह इसके लुक को काफी प्रीमियम बनाता है।
मोटोरोला के इस टैब की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है। इसकी बिक्री 2 अक्तूबर से फ्लिपकार्ट से होगी। इसके साथ 1,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।
मोटो टैब G20 की खासियत…
टैब में 800×1280 पिक्सल रैलोल्यूशन के साथ 8 इंच का IPS LCD पैनल मिलेगा। बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए कंपनी ने इस डिस्प्ले में TDDI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।
फोटोग्राफी के लिए टैब के रियर में 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Os की बात करें तो यह टैब एंड्रॉयड 11 Osपर काम करता है।
टैब में 5100mAh की बैटरी दी गई है।
टैब 3GB रैम और 32GB के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें मीडियाटेक हीलियो P22T चिप सेट ऑफर कर रही है।
इस टैब में कंपनी दो स्पीकर के साथ दमदार साउंड के लिए डॉल्बी ऐटमॉस ऑडियो सपोर्ट भी ऑफर कर रही है।
कनेक्टिविटी के लिए टैब में कंपनी ने WiFi, ब्लूटूथ, एक यूएसबी पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक दे रही है।