Whatsapp में अब Contacts सेव करना हो जाएगा आसान, नया फीचर Contacts Manager करेगाा कमाल
WHATSAPP NEWS UPDATE NEWS. व्हाट्सएप में समय-समय पर नया बदलाव और नया फीचर लेकर कंपनी आती है। ऐसे में यूजर एक्सपीरियंस काफी खास होते जा रहा है। लगातार व्हाट्सएप के नए फीचर से लोगों को काफी सहोलियत हो रही है। वहीं कंपनी के नए और लेटेस्ट फीचर का यूज करके यूजर खुश भी हो रहे हैं। ऐसे में कंपनी एक बार फिर से नया फीचर लेकर आया है। इसमें व्हाट्सएप में कॉन्टेक्ट्स को सेव करना और भी आसान हो जाएगा।
बता दें, इस बार व्हाट्सएप कॉन्टेक्ट्स मैनेजर फीचर ले कर आ रहा है। इस फीचर के मदद से यूजर आसानी से अपने कॉन्टेक्ट्स को सीधे व्हाट्सएप में ही सेव कर सकेंगे। अब तक मैसेजिंग एप मोबाइल कॉन्टेक्ट को एक्सेस करता थ। इस फीचर को जल्द ही यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।
इस फीचर की लंबे समय से थी मांग
इस फीचर की डिमांड लंबे समय से यूजर्स कर रहे थे। इसी वजह से इस फीचर पर कंपनी ने काम भी शुरू कर दिया है और माना जा रहा है कि कुछ ही समय में ये फीचर लोगों को यूज करने के लिए मिल जाएगा। जो काफी यूजफुल होगा।
कॉन्टेक्ट्स को भी कर सकेंगे शेयर
इस फीचर की एक खास बात यह भी होगी कि इसमें से कॉन्टेक्ट्स को शेयर कर सकेंगे। अक्सर जब मोबाइल फोन गुम हो जाता है तो यूजर्स को कॉन्टेक्ट्स गायब हो जाते है। ऐसे में इस फीचर के माध्यम से यूजर्स को कॉन्टेक्ट्स को शेयर करने का भी अवसर मिलेगा।
हैंडसेट शेयर करने वालों के लिए उपयोगी
व्हाट्सएप के इस फीचर से उन लोगों को ज्यादा फायदा मिलने वाला है। जब वे अपना हैंडसेट दूसरे के साथ शेयर करते हैं या फिर जब वे एक से ज्यादा व्हाट्सएप अकाउंट चलाते हैं तो यूजर्स अपने पर्सनल और बिजनेस कॉन्टेक्ट्स को अलग-अलग रख सकेंगे।