रायपुर में अब होटलों, बाजारों व दुकानदारों का होगा कोरोना टेस्ट…तुरंत मिलेगी रिपोर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसे रोकने के लिए अब कलेक्टर ने रेंडम जांच के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक बाजारों के जरिए कोरोना फैलने के खतरे को देखते हुए मार्केट, सब्जी बाजार, फल बाजार में दुकानदारों की कोविड जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं। ये जांच दुकान खोलने या दुकान बंद करने के बाद हो सकेगी। रिपोर्ट भी जल्द मिलेगी।
कलेक्टर डाॅ. एस भारतीदासन ने स्वास्थ्य विभाग को रेंडम जांच के निर्देश दिये हैं। ये रेंडम जांच होटल में काम करने वाले, ठहरने वालों की होगी। कलेक्टर ने इस बाबत निगम कमिश्नर रायपुर व वीरगांव को होटल संचालकों ने बातचीत कर जांच करने को कहा है। बता दें कि दूसरे जिलों से राजधानी आने वाले लोगों के कोरोना टेस्ट कराने का प्रस्ताव जिला प्रशासन ने खारिज कर दिया है।
सीएचएमओ मीरा बघेल ने दो दिन पहले जिला प्रशासन को ये प्रस्ताव दिया था कि रायपुर के चार एंट्री प्वाइंट पर बाहर से आने वालों की जांच करायी जाये, लेकिन जांच की वजह से ट्रैफिक जाम की आशंका के मद्देनजर उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से कोरोना के बढ़े खतरे के मद्देनजर तीन नये निर्देश जारी किए हैं।