रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही अब विमानन कंपनियां नए-नए क्षेत्रों में फ्लाइट शुरू करने लगी है। इसी क्रम में इंडिगो एयरलाइंस तीन अगस्त से रायपुर से गोवा व अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू करने जा रही है। इसके साथ ही एक अगस्त से रायपुर से इंदौर फ्लाइट भी शुरू होने वाली है। विमानन सूत्रों का कहना है कि इन क्षेत्रों के साथ ही रायपुर से जयपुर व पूणे के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की मांग बनी हुई है।
विमानन कंपनी के मुताबिक फ्लाइट क्रमांक 6 ई 245 एक अगस्त से रायपुर से इंदौर के लिए उड़ान भरेगी। यह फ्लाइट रायपुर से सुबह 10.25 बजे उड़ान भरेगी और 11.45 बजे इंदौर पहुंचेगी।
इसके साथ ही फ्लाइट क्रमांक 6 ई 6052 रायपुर से अहमदाबाद के लिए शाम 5.40 बजे उड़ान भरेगी। शाम 7.30 बजे यह फ्लाइट अहमदाबाद पहुंचेगी। फ्लाइट क्रमांक 6 ई 245 रायपुर से गोवा के लिएसुबह 10.25 बजे उड़ान भरेगी और 2.10 बजे वहां पहुंचेगी।
बनारस फ्लाइट की भी मांग उठी
कैट द्वारा भी पिछले दिनों रायपुर से बनारस के लिए व्हाया अंबिकापुर होते हुए फ्लाइट शुरू करने की मांग की गई थी। बताया जा रहा है कि इन क्षेत्रों के लिए भी उड़ान शुरू करने संभावनाएं तलाशी जा रही है। विमानन कंपनियों द्वारा सर्वे शुरू कर दिया गया है।