अब इस मंदिर में फैशनेबल कपड़ों पर रोक, गेट पर फोटो के साथ चिपकाए पोस्टर
उत्तर प्रदेश। मथुरा के वृंदावन में राधा दामोदर मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर दर्शन करने के लिए मंदिर प्रबंधन ने नियम जारी कर दिया है। मंदिर के प्रवेश द्वारों पर पोस्टर लगा कर फैशनेबल छोटे कपड़ों पर रोक लगा दी गई है। शनिवार को राधा दामोदर मंदिर में प्रबंधन द्वारा अर्मादित वस्त्र पहनकर प्रवेश के प्रतिबंध पर पोस्टर लगाया गया।
राधा दामोदर मंदिर के प्रवेश द्वार पर लिखे मर्यादित का मतलब यह है कि अब हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट और जींस जैसे वस्त्रत्त् मर्यादित नहीं है। पोस्टर में दो फोटो भी बने हैं। इनमें एक आदमी शॉर्ट्स में दिख रहा है तो वहीं महिला ने शार्ट स्कर्ट पहनी है। दोनों ही फोटो को लाल रंग से काटा हुआ है। सांकेतिक रूप से बताया गया है कि इस तरह के कपड़े मंदिर में नहीं पहनने हैं। साथ ही दोनों फोटो के बीच में लिखा है मंदिर में मर्यादित वस्त्र ही डालकर आएं। वेस्टर्न वीयर पर बैन लगाते हुए मंदिर में आने के लिए ड्रेस कोड जारी किया गया है।