
रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल(Kapil Sibal) का अपनी ही पार्टी के आलाकमान पर सवाल उठाया है. इससे कई नेता नाखुश हैं तो कई नेताओं ने उनके सुर में सुर मिलाया है। सिब्बल के इस बयान को अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Chief Minister Bhupesh Baghel) ने दुर्भाग्यपूर्ण कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के सवाल हास्यास्पद हैं।
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “सिब्बल जी हमारे वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री हैं और वकील भी हैं उनके इस प्रकार से बयान देना निशंक रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में सभी ने सोनिया गांधी जी को स्वीकार किया और अभी तक वह कार्यरत हैं बीच में चुनाव की भी घोषणा हुई लेकिन कोरोना का हाल के कारणों से स्थगित किया गया उसके बाद यह सवाल उठाया जाना हास्यास्पद है.”
बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और उसमें कहा था पार्टी का अध्यक्ष होना ही चाहिए, पता तो लगे कि पार्टी में फैसले कौन ले रहा है? कपिल सिब्बल वही नेता हैं, जो पार्टी नेतृत्व में बदलाव के लिए सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखने वाले 23 नेताओं के समूह में शामिल थे। उन्होंने कहा था ”एक बात तो स्पष्ट है कि हम ‘जी हुजूर 23’ नहीं हैं। हम अपनी बातें रखते जाएंगे और मांगें दोहराएंगे। अभी पार्टी में कोई अध्यक्ष नहीं है। हमें नहीं पता कि फैसले कौन ले रहा है।