विद्युत संविदाकर्मियों के खिलाफ अब थाने में मामला दर्ज, 19 युवकों पर अलग–अलग धाराओं में दो केस दर्ज
रायपुर। छत्तीसगढ़ विद्युत संविदाकर्मियों के खिलाफ अब पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। 19 युवकों पर 5 अलग-अलग IPC की धाराओं में दो केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने विवेक भगत, उमेश पटेल, कमलेश भारद्वाज , राजीव नेताम, अमित कुमार नेताम, उमेश लोनिया, अजय चौहान, एमेश्वर वैष्णव, रमेश कुमार पैकरा, राजेंद्र कुमार , शनि कुमार , नागेश कुमार मरावी, सहीश कुमार उहरिया, शिव चरण खैरवार, नवल सिह परमार, नीरज कुमार साहू, हेमंत कश्यप, नाम के युवकों के खिलाफ एक केस धारा 147-IPC, 186-IPC, 332-IPC, 353-IPC के तहत दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि 900 युवकों ने CM आवास घेरने के लिए सड़क को जाम कर दिया। रात भर ये रास्ता रोके हुए थे। कार्यपालक मजिस्ट्रेट व पुलिस के अधिकारियो के द्वारा बार-बार सड़क से उठने की समझाइश दी जा रही थी लेकिन प्रदर्शनकारी पूरी रात सडक पर बैठे रहे। इन युवकों ने शासकीय कार्य मे बाधा डाली, व्यवस्था मे लगे पुलिसकर्मियो के साथ धक्का मुक्की और मारपीट की।
दूसरा केस छत्तीसगढ़ संविदा विद्युत कर्मियों पर सागर पदमवार नाम के दुकानदार ने दर्ज करवाया। इसमें आरोपी विवेक भगत, उमेश पटेल, कमलेश भारद्वाज को बनाया गया है। सागर धरना स्थल के पास ही गन्ने की दुकान लगाता है। उसका दावा है कि रातभर रोड जाम करके बैठने वाले आंदोलन कर रहे कर्मचारियों की वजह से उसके 2 ट्रक फंस गए। इन ट्रकों में गन्ने भरे थे। कच्चे माल को गर्मी की वजह से काफी नुकसान हो गया। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने धारा 147-IPC, 341-IPC के तहत दूसरा केस दर्ज किया है।