मनोरंजन
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को मिली नई बावरी, फिर गुलजार होगा गोकुलधाम

मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिये खुशखबरी है। शो में बावरी की वापसी हो रही है जो बाघा की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाती है। तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी नवीना वाडेकर को शो में ला रहे हैं। नवीना शो में बाघा की बावरी बनकर आ रही हैं।
नई बावरी के बारे में बताते हुए इस शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने कहा, ‘मैं इस किरदार के लिए किसी नए और मासूम चेहरे की तलाश में था। हम भाग्यशाली हैं कि हमे वैसी ही बावरी मिल गई। वह शो के प्रति पूरी तरह से समर्पित व प्रतिबद्ध है। हमारा शो दर्शकों का प्रिय शो है और हमे उनकी आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा करना है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे अपनी बावरी नवीना वाडेकर को अपना प्यार और सहयोग देंगे।’