जांजगीर-चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट-
जांजगीर- चांपा । चांपा तहसील (Tahasil) क्षेत्र में कोरोना वायरस (corona virus) के बढ़ते संक्रमण तथा प्रभाव को देखते हुए पूरे चांपा क्षेत्र में धारा 144 लागू की जा चुकी है । इसी के मद्देनजर चांपा तहसील क्षेत्र में वृद्ध ,घुमंतू,बेघर लोग, असहाय बच्चों,निराश्रित, आदि को भोजन, राशन, दवा,पेयजल, सब्जियों,फल, आदि की उपलब्धता को बनाए रखने के लिए अधिकारियों (Officers) की नियुक्ति की गई है।
जरूरत के वक्त काम आने वाले नंबर
चांपा (एसडीएम) (SDM) अनुविभागीय अधिकारी बजरंग दुबे के द्वारा व्यवस्था बनाने हेतु चांपा तहसीलदार राम विजय शर्मा का मोबाइल नंबर 9174272857, तथा चांपा क्षेत्र के ही नायब तहसीलदार सरस्वती देवांगन का मोबाइल नंबर74409940642 जारी किया है । जो कि इन व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से तथा सुलभ बनाने के लिए नोडल अधिकारी ( Nodle officers) के रूप में कार्यरत रहेंगे।
लाक डाउन का करें पालन
पूरे देश तथा प्रदेश एवं जिले में जानलेवा तथा कहर बरपा ने वाला कोरोनावायरस ने चारों तरफ आतंक मचा रखा है। इसके मद्देनजर पूरे क्षेत्र में लाक डाउन (lock down) सहित धारा 144 को तत्काल प्रभाव से लागू किया जा चुका है । इसके चलते क्षेत्र में कई रोजमर्रा एव सुख-सुविधाओं पर भारी असर पड़ा है। इसके चलते चांपा के अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जरूरत हो तो तत्काल करें संपर्क
इस संदर्भ में यदि किसी भी व्यक्ति संस्था आदि को असुविधा हो तो वह चांपा के अनुविभागीय अधिकारी से संपर्क कर कॉल एवं मैसेज एवं व्हाट्सएप के द्वारा संपर्क साधा जा सकता है । इस संदर्भ में अन्य किसी भी प्रकार का मार्गदर्शन के लिए उक्त अधिकारी उपलब्ध रहेंगे।