छत्तीसगढ़ में निसर्ग तूफान का असर नहीं, लेकिन इस वजह से हो रही बारिश
रायपुर। तूफान निसर्ग महाराष्ट्र के अलीबाग से कुछ देर पहले टकराया है। मौसम विभाग के अनुसार करीब 120 किमी की तेजी से हवाएं चल रही हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में इस चक्रवाती तूफान का कोई असर नहीं हैं। हालांकि द्रोणिका की वजह से रायपुर से प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। राज्य के जिलों में आंधी तूफान और तेज हवाएं के साथ बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में भी गरज-चमक और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हो रही है, आसमान में सुबह से ही काले बादल छाएं हुए थे, जिससे अनुमान लगाया जा रहा था बारिश होगी।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि 3, 4 और 5 जून को निसर्ग चक्रीय चक्रवात का असर रहने की संभावना है। लेकिन द्रोणिका की वजह से प्रदेश के मध्य और उत्तर पश्चिम के जिलों में कल और उसके अगले दिन भी मुख्य रूप से उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गरज के साथ अंधड़ चलने और अकाशी बिजली गिरने की आंशका है। बारिश के बाद प्रदेशभर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।