ज्ञानवापी मामले में आज नहीं आया फैसला, अब 3 जनवरी को कोर्ट करेगी सुनवाई
नई दिल्ली। ज्ञानवापी मामले में एएसआई सर्वे को लेकर आज कोर्ट का फैसला नहीं आया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 3 जनवरी 2024 को होगी। मुस्लिम पक्ष की अनुपस्थिति की वजह से जिला जज ने ये फैसला लिया है। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में हुए सर्वे की रिपोर्ट एएसआई ने 18 दिसंबर को जिला जज की अदालत में सीलबंद लिफाफे में पेश की थी। इसी पर आज फैसला आना था।
जिला जज वाराणसी डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में आज हिंदू पक्ष मौजूद रहा जबकि मुस्लिम पक्ष नहीं आया। जिला जज ने अंदर से संदेश भिजवाया कि अगर दोनों पक्ष होंगे तभी मैं इस मामले में सीट पर बैठूंगा। हिंदू पक्ष ने कहा कि मामले की सुनवाई हो क्योंकि ऑर्डर तो रिजर्व है। अंजुमन इंतजामिया की तरफ से कोई वकील मौजूद नहीं था। जबकि हिंदू पक्ष के सभी पैरोकार वादी वादिनी वकील कोर्ट में मौजूद थे।
मुस्लिम पक्ष ने की थी ये मांग
पिछली सुनवाई पर रिपोर्ट पेश करने से पहले मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट में आवेदन देकर मांग की थी कि वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में हुए सर्वे की रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में एएसआई पेश करे और बगैर हलफनामे के किसी को भी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की इजाजत न दी जाए। रिपोर्ट सब्मिट करने के लिए सुरक्षा के बीच 5 सदस्यीय टीम जिला जज कोर्ट पहुंची थी।