BREAKING : मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज, पीएम बोले – 2028 में फिर कोशिश कीजिएगा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद लोकसभा में सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से खारिज हो गया। इससे पहले पीएम मोदी बोले कि विपक्ष के साथियों की एक बात के लिए तारीफ करना चाहता हूं। वैसे वो सदन के नेता को नेता नहीं मानते। लेकिन मैं उनकी एक बात के लिए उनकी तारीफ करूंगा। सदन के नेता के नाते मैंने उनको एक काम दिया था।
मोदी ने कहा कि मैंने कहा था कि 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लेके आओ। वो लोग लेकर आए। मेरी बात मानी उन्होंने। लेकिन मुझे दुख इस बात का है कि उनको पांच साल मिले। थोड़ा अच्छा करते। थोड़ी तैयारी करते। ना मुद्दे खोज पाए। देश को इन्होंने निराश किया है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि 2028 में फिर कोशिश कीजिएगा। जब 2028 में प्रस्ताव लेके आएं तो तैयारी करके आना। ऐसे घिसी-पिटी बातें लेकर मत आना, देश को लगे कि कम से कम आप विपक्ष के योग्य हो, आपने वो योग्यता भी खो दी।