
हैदराबाद। देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक कंपनी एनएमडीसी ने अप्रैल, 2021 में उत्पादन तथा बिक्री में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का माह के दौरान लौह अयस्क का उत्पादन 3.13 मिलियन टन रहा जो अप्रैल, 2020 की 1.79 एमटी उत्पादन पर 74% की वृद्धि है। यह मात्रा स्थापना से लेकर अब तक किसी भी वर्ष अप्रैल माह के दौरान सर्वाधिक है। इससे पूर्व अप्रैल, 2017 में सर्वोच्च उत्पादन 2.98 एमटी था। अप्रैल,2021 में लौह अयस्क की बिक्री 3.09 एमटी रही जो अप्रैल, 2020 की 1.38 एमटी बिक्री पर 125% वृद्धि है।
छत्तीसगढ़ में बैलाडीला परियोजनाओं में अप्रैल, 2021 में उत्पादन 2.18 एमटी रहा जो पिछले वर्ष के अप्रैल, 2020 माह में 1.30 एमटी उत्पादन की तुलना में 67% वृद्धि दर्शाता है। अप्रैल, 2021 में बैलाडीला परियोजनाओं से लौह अयस्क की कुल बिक्री 2.39 एमटी रही जो पिछले वर्ष अप्रैल, 2020 के 1.08 एमटी से 121% अधिक है।
प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए एनएमडीसी के सीएमडी श्री सुमित देब ने कहा कि “हमने इस वर्ष का प्रारम्भ अप्रैल माह में अत्यंत मजबूत प्रदर्शन के साथ किया है। इससे शेष वर्ष में कार्य निष्पादन के लिए गति प्राप्त होगी। यह प्रदर्शन उस दृढ़ संकल्प को दर्शाता है जिसके साथ एनएमडीसी ने कठिन समय में काम किया और यह दर्शाता है कि वित्त वर्ष 22 घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लौह अयस्क के लिए संभावनाओं वाला वर्ष होगा। टीम एनएमडीसी के लिए मुश्किलों के इस दौर में 42 एमटी उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने की चुनौती होगी। मानव संसाधनों की दृष्टि से कंपनी अपने कर्मचारियों के साथ खडी है तथा इस महामारी से संघर्ष करने के लिए सभी सहायक सुविधाएं प्रदान कर रही है।”