
कांग्रेस सरकार में रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान के पास पांच करोड़ रुपए की लागत से तैयार NIT चौपाटी को अब अमानाका ओवरब्रिज के नीचे शिफ्ट किया जा रहा है, रायपुर स्मार्ट सिटी ने चौपाटी का ठेका लेने वाली एजेंसी को मंगलवार रात तक दुकानें शिफ्ट करने का अल्टीमेटम दिया था।
इस पर वेंडरों का कहना है कि नई जगह पर बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली और पानी नहीं हैं। यह स्थिति उनके व्यवसाय को प्रभावित कर सकती है।
इधर, रायपुर स्मार्ट सिटी ने चौपाटी का ठेका लेने वाली एजेंसी गुरु हरकिशन होटल एंड रिसॉर्ट का टेंडर भी निरस्त कर दिया था। इसके खिलाफ ठेका एजेंसी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के बाद दोनों पक्ष यानी नगर निगम और ठेका एजेंसी को मिलकर बीच का रास्ता निकालने का आदेश दिया था।
कोर्ट के आदेश के बाद दोनों पक्षों ने मिलकर तय किया कि यातायात, बच्चों की सुरक्षा, पढ़ाई के माहौल को ध्यान में रखते हुए साइंस कॉलेज चौपाटी शिफ्ट करना सबसे सही फैसला है। शिफ्टिंग के लिए आमानाका वेंडिंग जोन को चिन्हित किया गया। यहां वही सुविधाएं दी जानी चाहिए, जो साइंस कॉलेज में दी गई हैं। इस शर्त पर ठेका एजेंसी शिफ्टिंग के लिए राजी हो गई है..