डिप्टी कलेक्टर की नौकरी छोड़ निशा बांगरे कांग्रेस में शामिल, टिकट मिलने पर सस्पेंस बरकरार
मध्य प्रदेश। डिप्टी कलेक्टर की नौकरी से इस्तीफा देने वालीं निशा बांगरे ने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है। उन्होंने गुरुवार दोपहर छिंदवाड़ा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की जनसभा में सदस्यता ग्रहण की।
इससे पहले निशा बांगरे छिंदवाड़ा में कमल नाथ के आवास पर पहुंचीं। निशा ने इस दौरान कहा, “कांग्रेस की तरफ से मुझसे कहा गया था कि वे मेरे इस्तीफे का इंतजार करेंगे। अब जब मैंने इस्तीफा दे दिया है, तो मैं यहां कमल नाथ से बात करने आई हूं कि वह क्या चाहते हैं? मैं शाम को कमलनाथ जी से मिली मिली और उन्होंने मुझे बताया कि दिल्ली और भोपाल में लोगों से बात करनी पड़ेगी। इसलिए मैं एक बार फिर सुबह कमलनाथ जी से मिलने आई हूं। अब उनकी बातचीत के बाद ही मैं कुछ कह पाऊंगी।”
गौरतलब है कि शिवराज सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश के पालन में निशा बांगरे का त्याग पत्र स्वीकार किया था। इसके साथ ही सेंसर के साथ विभागीय जांच भी समाप्त कर दी। दरअसल, छतरपुर जिले में एसडीएम निशा बांगरे नौकरी से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ना चाहती थीं। लेकिन सरकार उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रही थी और इसलिए निशा बांगड़े ने कोर्ट का रुख किया था।